1 जून 2014 - 18:09
तेहरान में एक बार फिर जमा होंगे सीरिया समर्थक देश।

ईरानी पार्लियामेंट में फ़ॉरेन पॉलीसी और नेशनल सिक्योरिटी कमीशन के प्रमुख ने कहा है कि तेहरान में सीरिया के दोस्त देशों के नेशनल सिक्योरिटी कमीशन के प्रमुखों की दूसरी बैठक आयोजित होगी।

ईरानी पार्लियामेंट में फ़ॉरेन पॉलीसी और नेशनल सिक्योरिटी कमीशन के प्रमुख ने कहा है कि तेहरान में सीरिया के दोस्त देशों के नेशनल सिक्योरिटी कमीशन के प्रमुखों की दूसरी बैठक आयोजित होगी।
अलाऊद्दीन बुरूजर्दी ने कहा कि अनुमान है कि सीरिया के सम्बंध में होने वाली इस बैठक में 25 देशों के अधिकारी हिस्सा लें। उनका कहना था कि सीरिया के दोस्त देशों के नेशनल सिक्योरिटी कमीशन के प्रमुखों की बैठक, सीरिया में शांति की स्थापना और इस देश में झड़पों को समाप्त किए जाने पर आधारित ईरान की पॉलीसी के बैकग्राउंड में हो रही है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि सीरिया, ज़ायोनी शासन के मुक़ाबले में प्रतिरोध की धुरी है।
मिस्टर अलाऊद्दीन बुरूजर्दी ने कहा कि तेहरान में सीरिया के दोस्त देशों के नेशनल सिक्योरिटी कमीशन की बैठक के आयोजन का फ़ैसला, कुछ महीने पहले किया गया था। उन्होंने एक बार फिर सीरियाई जनता के लिए मानवीय मददएं जारी रखने की ज़रूरत पर बल दिया और कहा कि पिछले तीन सालों से पाबंदियों के कारण इस देश की जनता को खाने पीने की चीज़ों और दवाओं की बहुत ज़्यादा ज़रूरत है।

टैग्स